बिस्तर के बगल में बैठे थे दो शेर, शख्स की इस हरकत से खूंखार शिकारियों को आ गया गुस्सा, देंखे वीडियो…
दुनियाभर में ज्यादातर लोग कुत्ता, बिल्ली या फिर खरगोश पालना पसंद करते हैं, जिनके वीडियो और फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते ही रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं, तो कुछ दिल दहला भी देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक शख्स बिस्तर पर बैठा नजर है, जिसके बगल में जमीन पर दो बब्बर शेर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपकी भी धड़कनें तेज हो जाएगी.
शेरों के साथ बैठा नजर आया शख्स (Lion Viral Video)
ऐसे कई लोग है, जो जंगल के खूंखार जानवरों को पालतू बनाने की कोशिश करते नजर आते हैं. ऐसा करना कई बार जानलेवा भी साबित हो जाता है, तो कई बार ऐसा नजारा चौंका भी देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स बिस्तर पर बैठा हुआ है, जिसके बगल में जमीन पर दो शेर बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिस्तर पर बैठे शख्स का नाम हुमैद बताया जा रहा है, जो पहले भी शेरों से जुड़े ऐसे वीडियो इंटरनेट पर डालकर सुर्खियों में रह चुके हैं. उनके कुछ पुराने वीडियो में वे इन जानवरों के साथ मस्ती करते भी नजर आते रहे हैं.
यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट (Sher Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो humaidalbuqaish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख और पसंद कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या अमीर लोग ये जानवर रख सकते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हैरान मत होना अगर एक दिन ये तुम्हें ही खा जाएंगे.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये काफी बीमार दिख रहे हैं.’