SDM, DSP बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी आकर्षक सैलरी…

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS और अन्य संबद्ध सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर से शुरू होगी. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन 21 दिसंबर तक या उससे पहले कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स HSSC के ऑफिशियल पोर्टल hpsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. HSSC की प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है. इस भर्ती (HPSC Bharti) प्रक्रिया के तहत कुल 121 पदों पर बहाली की जाएगी.

पदों का विवरण:-
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 121 पदों पर बहाली की जाएगी.
HCS (पूर्व ब्र.): 03 पद
DSP: 06 पद
ETO: 08 पद
DFSC: 02 पद
ARCS: 01 पद
AETO: 19 पद
BDPO: 37 पद
TM: 04 पद
DFSO: 01 पद
AEO: 12 पद
‘ए’ क्लास नायब तहसीलदार: 28 पद

आवेदन शुल्क:-
हरियाणा के पूर्व सैनिकों (डीईएसएम) के आश्रित पुत्र सहित सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स और क्रीमी लेयर से संबंधित पिछड़े वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स एवं सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. सिर्फ  हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रितों सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला कैंडिडेट्स और अन्य राज्यों की सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. केवल हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है. सिर्फ हरियाणा के सभी विकलांग श्रेणी के कैंडिडेट्स (कम से कम 40% विकलांगता के साथ) के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

जरूरी योग्यता:-
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
HPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन

इन आयु सीमा वाले करेंगे आवेदन:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker