बीच सड़क पर अचानक से आ गई विशाल छिपकली, वीडियो हुआ वायरल…
दुनियाभर में ऐसे कई जीव मौजूद हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो लोगों की रूह कंपा रहा है, जिसमें एक विशाल छिपकली बीच सड़क पर रेंगती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए.
कमोडो ड्रैगन छिपकली
वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, दूर से आते किसी शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया होगा, जिसमें एक कमोडो ड्रैगन छिपकली बीच सड़क पर नजर आ रही है. इस विशाल छिपकली की अकेली पूंछ ही किसी इंसान के आधे कद के बराबर लग रही है. इस दौरान एक शख्स छिपकली को डंडी से भगाता नजर आ रहा है, लेकिन छिपकली है कि रोड पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही है.
रोड पर दिखी बड़ी सी छिपकली
सड़क पर रेंगती इस विशाल छिपकली को देखने के लिए लोग गाड़ी रोककर उसका वीडियो और फोटो खींचते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को earth.reel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘आखिर ये छिपकली करना क्या चाह रही है.’ वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे ये छिपकली शहर में टहलने आई है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कमोडो ड्रैगन लग रहा है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है लोगों ने उसे चोट नहीं पहुंचाई.’