Chrome यूजर्स को मिली चेतावनी, इन सब पर मंडरा रहा है खतरा….

साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक अहम समस्या है, जिसको लेकर हर देश की सरकार सजग रहती है। फिलहाल एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि भारत की सिक्योरिटी एजेंसी Cert-In ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए वार्निंग जारी की है।

इस एडवाइजरी में Chrome यूजर्स के लिए चिंता जाहिर करते हुए Cert-In ने डेटा और सिस्टम सिक्योरिटी के लिए खतरे की जानकारी दी है। इस कमी को CIVN-2023-0343 के रुप में पहचाना गया है, जिसे 15 नबंवर को पब्लिश किया गया था।

हो सकती है ये समस्याएं

  • एजेंसी ने बताया कि इन कमियों के कारण यूजर्स को बहुत सी समस्याएं हो सकती है। साइबर अपराधी आपके डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं।
  • इसपर पूरी तरह कंट्रोल करने के लिए आपके सिस्टम में सर्विसेज को डिनायल में ला सकते हैं।
  • Chrome के वेब ऑडियो कॉम्पोनेंट में उपयोग के बाद यह समस्या हो रही है। इसका फायदा स्कमर्स रिमोटली भी उठा सकते है।
  • यह आपको बरगलाकर खासतौर पर तैयार की गई वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं।

बता दें कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सॉफ्टवेयर की लिस्ट में ये वर्जन शामिल है-

  1. Linux और Mac के लिए 119.0.6045.123 के पहले के वर्जन
  2. Windows के लिए 119.0.6045.123/.124 के पहले के वर्जन

कैसे रहे सुरक्षित

  • Cert-In ने इन यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय बताए है। सबसे पहले आपको अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करने की सलाह दी गई है
  • इसके लिए आप Google Chrome को लिनक्स और मैक के लिए वर्जन 119.0.6045.123 या बाद के संस्करण में अपडेट कर सकते हैं।
  • वहीं विंडोज़ के लिए आपको इसे वर्जन 119.0.6045.123/.124 या बाद के वर्जन में अपडेट करना है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker