अयोध्या के गुप्तार घाट पर दिखा विशालकाय मगरमच्छ, श्रद्धालुओं के बीच खौफ का माहौल
यूपी के अयोध्या के गुप्तार घाट पर विशालकाय मगरमच्छ लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। ये मगरमच्छ पिछले दो दिनों से यहां डेरा जमाए हुए है। स्पोर्टस एडवेंचर बोट स्टैंड के सामने बीच धारा में उठे टीले पर बैठा है। स्थानीय लोगों व स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और बोटिंग करने वाले एडवेंचर्स में इसे लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, मगरमच्छ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों ने तलाश अभियान शुरू कर दी है।
गुप्तार घाट पर अक्सर श्रद्धालुओं और बोटिंग का लुत्फ के लिए एडवेंचर्स की भीड़ लगी रहती है। लेकिन पिछले दो दिनों से यहां माहौल दहशत का बना हुआ है। दरअसल सरयू की जलधारा के बीचों-बीच रेत के टापू पर एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। लोग घाट पर स्नान करने या बोटिंग करने से डर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी मगरमच्छ दिख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का 19 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों संज्ञान लिया है। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि वीडियो की आधार पर मगरमच्छ की तलाश की जा रही है। हालांकि ये वीडियो कब का है ये अभी तक पता नहीं चल सका है।