यूपी के पीलीभीत में युवक से की मारपीट, बीच में आई मां के साथ की छेड़छाड़…
कुछ लोगों ने रंजिशन किशोर को बंधक बनाकर पिटाई की। विरोध करने पर किशोर की मां को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करके हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़ित महिला एसपी के सामने पेश हुई और प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि विगत मंगलवार की सायं उसका 17 वर्षीय पुत्र गांव में ही टहल रहा था। तभी तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया। रंजिशन तमंचे से गोली चला दी। जिसमें उसका पुत्र बाल बाल बचा। इसके बाद तीनों आरोपित उसके पुत्र को पकड़ ले गए। अपने घर में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की।
सूचना पाकर जब वह अपने पुत्र को बचाने के लिए पहुंची तो आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। वह चीखी-चिल्लाई तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद वह शिकायत करने थाने गई लेकिन पुलिस ने आरोपित से तमंचा बरामद करके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने कहा कि उसे तथा उसके पुत्र को आरोपितों से जान का खतरा बना हुआ है। एसपी अतुल शर्मा ने मामले को गंभीर मानते हुए थाना पुलिस को प्राथमिकी लिखकर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं।