दिवाली पर घूमने की बना रहे है प्लानिंग तो इन जगहों की जरूर करें सैर….
दिवाली दुनिया के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है, और यह पूरे भारत में मनाया जाता है। दिवाली को भारत में ‘रोशनी के त्योहार’ के रूप में जाना जाता है। दिवाली के मौके पर अक्सर लोग परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं।
करें भी क्यों ना, आखिर दिवाली के दौरान कई सारी छुट्टियां जो होती हैं।
जयपुर- दीवाली के दौरान गलियों, घरों और दुकानों में रोशनी जयपुर के आकर्षण को बढ़ा देती है। हर साल जयपुर की पिंक सिटी की पूरी इमारतें और बाजार जगमगाते हैं।
अयोध्या- भगवान राम की जन्मभूमि दिवाली के पावन त्योहार पर बेहद खूबसूरती से सजी होती है। कहते हैं दिवाली के ही दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या नगरी पहुंचे थे, तभी यहां के लोगों ने जगह जगह दिपक जलाए थे
बनारस- काशी विश्वनाथ भी एक बेहतरीन जगह है जहां पर आप अपने परिवाक के साथ जा सकते हैं। दिवाली के त्योहार पर भगवान शिव की प्रिय नगरी को खूबसूरती से सजाया जाता है।
उदयपुर- राजस्थान का उदयपुर भी परिवार संग घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। इस जगह पर मौजूद पुराने किले और महल देखने लायक है।