क्या आप जानते है भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- “डबल फाल्ट” शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
जवाब – टेनिस के खेल में “डबल फाल्ट” शब्द का प्रयोग किया जाता है.
सवाल- पंचतंत्र पुस्तक के लेखक कौन है ?
जवाब – कहानी की मशहूर किताब ‘पंचतंत्र पुस्तक’ के लेखक विष्णु शर्मा हैं. इस किताब में जीवन व्यवहार के संबंध में उपदेशात्मक कहानियों का संग्रह है.
सवाल- भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ?
जवाब – भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 2,933 किलोमीटर है.
सवाल- गंगा नदी समंदर में कहां जाकर मिलती है?
जवाब – गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है
सवाल- विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – विश्व तंबाकू निषेध दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है.
सवाल- कैसे देखती हैं तितलियां?
जवाब – तितली में खास देखने का तंत्र है, जिसमें वे रंगों के साथ ही पराबैंगनी प्रकाश को भी पहचान सकती हैं. ऐसा नहीं है कि केवल तितलियों में ही इंसान से ज्यादा देखने की क्षमता है. हाथी, कछुए, मैंटिस श्रिम्प में भी यह क्षमता होती है.