दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों से पहले ठंड की छुट्टियां हुई घोषित, 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
वायु प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप (ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस) का चौथा चरण लागू हो गया है। इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शीतकालीन अवकाश अभी से ही घोषित कर दिया है।
प्रदूषण के चलते निदेशालय को इसे पहले ही आयोजित करना पड़ा। दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक के लिए सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
हर बार 1 जनवरी से होती हैं छुट्टियां
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश हर बार 15 दिनों के लिए एक से 15 जनवरी तक आयोजित होता रहा है जिसे लेकर निदेशालय ने स्पष्ट किया कि शीतकालीन अवकाश की बची हुई छुट्टियां बाद में घोषित की जाएंगी।
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि यह अर्ली विंटर वैकेशन यानी समय पूर्व शीतकालीन अवकाश है। यह शीतकालीन अवकाश का पहला भाग है।
विभाग ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि शीतकालीन अवकाश के बचे भाग की घोषणा बाद में की जाएगी।
विभाग ने क्या बताई समय पूर्व शीतकालीन अवकाश की वजह
विभाग ने बताया है कि दिल्ली में ग्रेप-4 चरण लागू हो चुका है और मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अति गंभीर श्रेणी में जा चुकी दिल्ली की हवा अभी कुछ दिनों तक सुधरने वाली नहीं है।
ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि स्कूलों में समय पूर्व शीतकालीन अवकाश कर दिए जाएं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के हेड्स को यह सूचना तत्काल रूप से अभिभावकों को देने के लिए कहा है। साथ ही सभी शिक्षकों और बच्चों को घरों में रहने की हिदायत दी है।