जानिए किस तरह बनती है पानी की टंकी, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
पानी की टंकी हमारे घर की ज़रूरत है. शहर हो या फिर गांव, लोग इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं. पानी की टंकी हमारी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाती है. पहले के जमाने में लोगों की जरुरत काफी कम थी. ऐसे में लोग कुएं और नलकूप से पानी भर कर रख लेते थे. अब पानी की जरूरत ज्यादा है. शहर हो या गांव, हर जगह पानी की दिक्कत हो रही है. ऐसे में लोग पानी की टंकी की मदद से पानी को जमा कर लेते हैं. क्या आप जानते हैं पानी की टंकी कैसे बनती है? अगर नहीं पता है तो आपको ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. इस वीडियो में आपको पानी की टंकी कैसे बनती है, उसके बारे में बताया जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी की टंकी को तैयार किया जा रहा है. पहले एक फ्रेम में प्लाटिक के दाने डाले जाते हैं. फिर उसके बाद उसे गर्म भट्टी में चारो तरफ मिलाए जाते हैं. मिलाने के क्रम में सांचे को चारों तरफ से हिलाया जाता है ताकि फ्रेम के चारो तरफ प्लास्टिक की टंकी तैयार हो जाए. लोगों को ये वीडियो काफी अच्छा लग रहा है. वैसे ये प्रोसेस जितना आसान है, उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल भी है. इसमें कई चीज़ों का ध्यान रखा जाता है.
पानी की टंकी हमेशा छत पर ही होती है. धूप होने के कारण प्लास्टिक का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखा जाता है. थोड़ी सी भी दिक्कत हुई तो स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. पानी की टंकी को बहुत ही अच्छे से बनाया जाता है ताकि लंबे समय तक चले. इस टंकी पर धूप का असर ना हो ना ही ये नमी के कारण खराब हो. वैसे आपको ये पानी की टंकी बनाने की प्रक्रिया कैसी लगी?