एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी मांंगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिग बॉस ओटीटी सीजन दो के विजेता एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रुपये नहीं देने पर जान से मारन की धमकी देने के आरोपी शाकिर को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। बुधवार को फोन करके एल्विस से रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। 

बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को धमकी देने के मामले पर गुरुग्राम ACP अरुण दहिया ने कहा, ‘गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली थी कि 25 अक्टूबर को इन्हें कोई मैसेज आया है जिसमें 40 लाख रुपए पहले और बाद में 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में हमने मामला दर्ज किया और इनपुट के आधार पर हमने एक व्यक्ति (शाकिर मकरानी, 24 वर्षीय) को गुजरात से गिरफ्तार किया है… आगे की जांच की जा रही है।’

एसीपी अपराध वरुण दाहिया ने बताया कि  आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि साकिर RTO ऑफिस में बतौर एजेंट काम करता है। आरोपी ने एल्विश यादव की यूट्यूब पर वीडियो देखी थी, जिससे प्रभावित होकर इसने करोड़पति बनने की नियत से रुपए ऐठने की योजना बनाई। 

आरोपी ने 1400 रुपयों में एक फर्जी सिमकार्ड खरीदा,जिसका प्रयोग करके उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने के लिए मेसेज कर दिए। आरोपी से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया सिम कार्ड व एक मोबाईल फोन आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker