दिल्ली में दोपहर 12 बजे स्मॉग के चलते इंडिया गेट हुआ ओझल, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

दशहरे के बाद से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दशहरे के अगले दिन ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2020 के बाद सबसे खराब रहा। वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे स्मॉग के चलते ऐसे हालात बने कि इंडिया गेट ही ओझल हो गया।

दिल्ली में धीमी हवा के चलते वायुदाब कम होने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान और पंजाब से आने वाली हवा पराली का धुआं भी दिल्ली की ओर ला रही है जिससे इन दिनों राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

गुरुवार को अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 200 के पार है। वहीं आनंद विहार व कुछ अन्य क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक तो 300 के पार जा पहुंचा है। आनंद विहार में दोपहर 1.00 बजे एक्यूआई का स्तर 318 दर्ज किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker