फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर सब्सिडी दरों को मंजूरी के मोदी कैबिनेट के निर्णय को सीएम योगी ने सराहा
लखनऊ, मोदी कैबिनेट ने बुधवार को किसानों के हितों में एक और अहम निर्णय लेते हुए रबी सीजन 2023-24 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी प्रदान की। सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट के किसानों की भलाई हेतु लिए गए इस निर्णय पर खुशी जताई और इसे लाखों अन्नदाता किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय करार दिया।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी किसान हितैषी सोच के अनुरूप रबी सीजन 2023-24 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरकों पर न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी प्रदान की है। लाखों अन्नदाता किसानों को लाभान्वित करते इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’