इजरायल ने युद्ध के बीच हमास के बनाए बंकरों को कब्रिस्तान बनाने की दी धमकी

हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायल लगातार सख्त संदेश दे रहा है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है। साथ ही जमीनी आक्रमण के लिए सेना भी तैयार है। इस बीच इजरायली विदेश मंत्री ने कहा है कि हमास के द्वारा बनाए गए बंकरों को कब्रिस्तान बना देंगे। आपको बता दें कि हमास के द्वारा किए गए हमलों के बाद से ही इजरायल लगातार कह रहा है कि हमास को मिट्टी में मिला देंगे।

गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए इजरायल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हमास के द्वारा जमीन के अंदर बनाए गए बंकरों को बताया जा रहा है। हालांकि, एयर स्ट्राइक में कई ध्वस्त भी हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जमीनी आक्रमण से पहले इजरायल की सेना बंकरों की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है, जो कि अब अंतिम चरण में है।

अमेरिका का भी मिल रहा साथ

इजराइल के इस दावे के पीछे उसकी सैन्य ताकत और अमेरिका से लगातार मिल रहा समर्थन है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्ध के बीच इजराइल की सुरक्षा के लिए अटूट समर्थन का वादा किया। उन्होंने कहा कि घिरे हुए गाजा पट्टी में निर्दोष फलस्तीनियों को दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती। इजराइल की यात्रा से लौटने के कुछ घंटों बाद बाइडेन ने ओवल कार्यालय से एक संबोधन में आम फलस्तीनी नागरिकों और गाजा को नियंत्रित करने वाले आतंकवादी समूह हमास के बीच अंतर बताया। उन्होंने गाजा में मौजूदा युद्ध को यूक्रेन पर रूसी हमले से जोड़ते हुए कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन “दोनों लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं।”

अमेरिका ने इजरायल की तरफ जा रही मिसाइलों को मार गिराया

इस बीच पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना को बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने गुरुवार को इजराइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया। वहीं, इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों को बार-बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया। उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने यमन में हूती बलों द्वारा दागी गई तीन मिसाइलें और कई ड्रोन नष्ट कर दिये। यह कार्रवाई इजराइल की रक्षा में अमेरिकी सेना द्वारा उठाए गए पहले कदम का प्रतिनिधित्व करती है।

गाजा की जमीन पर कभी भी हो सकती है इजरायल की एंट्री

गाजा सीमा पर मौजूद इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सुरक्षा बलों से अंदर घुसने के लिए संगठित होकर तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा, ”जिन्होंने गाजा को अब तक बाहर से देखा है वे इसे अब भीतर से देखेंगे। इसमें एक सप्ताह, एक महीना, दो महीना, जितना भी समय लगे, हमें उन्हें नष्ट करना है।”

दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा कि राफा में मिस्र-गाजा सीमा बंद होने से गाजा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में पहले से ही गंभीर स्थिति और भी खराब हो गई है। अधिकतर अस्पतालों में बिजली नहीं है और चिकित्सा कर्मचारी रोशनी के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले के बाद कम से कम 80 घायल नागरिकों और 12 मृत लोगों को अस्पताल लाया गया। कंदील ने कहा कि चिकित्सकों के पास दो लोगों को मरने के लिए छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि वहां वेंटिलेटर ही नहीं थे। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता रहा तो हम और अधिक जिंदगियां नहीं बचा सकते।”

युद्ध में 5000 से अधिक लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं। इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गए नागरिक हैं। वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है। इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker