ईरान में तेज भूकंप के झटके हुए महसूस, 4.9 रही तीव्रता
तेहरान, ईरान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता लगभग 4.9 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र खानेह जेन्यान रहा, यह स्तह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण करीब सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। फिलहाल किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। दरअसल ईरान कई तरह की भूभागीय रेखाओं से घिरा हुआ है। बीते वर्षों में ईरान ने कई विनाशकारी भूकंपों का सामना किया है।