न्यूजक्लिक: पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC में आज सुनवाई

दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक (NewsClick) के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, FIR और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ चीन से फंडिंग, देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 

6 अक्टूबर को सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले को अर्जेंट बताते हुए अपील की थी जिसके बाद शुक्रवार को शुरुआती सुनवाई हुई थी। कपिल सिब्बल ने उसी दिन मामले को लिस्ट करने के लिए कहा था कि ये न्यूजक्लिक का मामला है और गिरफ्तारी अवैध रूप से और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करके की गई है। बेंच में शामिल संजीव नरूला ने इस मांग पर ”ठीक है” कहकर सहमति जताई थी।

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली की एक ट्रायल कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के 2016 के आदेश और दिल्ली HC के 2010 के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस को पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को FIR की कॉपी देने को कहा था। 

प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली स्थित न्यूज़क्लिक के दफ्तर को सील कर दिया है। पोर्टल पर चीन समर्थक एजेंडा चलाने और पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। दोनों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें 7 दिन की रिमांड पर लिया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker