गायब युवक का शव कुएं से हुआ बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में रविवार की शाम से गायब युवक संजय चौहान (40) का शव सोमवार की दोपहर जिला के अरियरी थाना के पथरैटा गांव के खेत में स्थित पानी भरे कुएं से बरामद किया गया है। मृतक युवक अरियरी थाना के बेलछी बेलदरिया गांव के निवासी था।
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि युवक रविवार की शाम से गायब था, जिसकी हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, लापता युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा-माहुली सड़क पर बेलछी मोड़ के पास जाम करके आवागमन को बाधित किया।
सिर पर मिले गहरे घाव के निशान
कुएं से निकले शव का हाथ और पैर रस्सी से बंधी हुई थी। शव के माथे पर गहरे घाव का निशान भी मिला है। मृतक पिछली बार स्वयं पैक्स का चुनाव लड़ा था और उसकी पत्नी सनैया पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ी थी।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि रविवार की शाम किसी ने संजय को फोन करके घर से बाहर बुलाया था। पुलिस संजय का मोबाइल फोन का पता करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसका कॉल डिटेल निकालकर रविवार की शाम संजय को बुलाने वाले की पहचान की जा सके।
घटना के पीछे भूमि विवाद भी कारण बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया परिवार वालों ने अभी तक लिखित प्राथमिकी नहीं कराई है। वह जैसे प्राथमिकी करेंगे, उसकी जांच की जाएगी।
खून का निशान देख शव तक पहुंचे
रविवार की शाम से गायब संजय चौहान की खोज सोमवार सुबह से की जाने लगी तब गांव से बाहर रास्ते में अलंग पर एक स्थान पर खून के कुछ निशान मिले और संजय के कमर में बंधे डाडोरी ( कमर में बांधने वाला धागा) मिला। इसके बाद कुछ दूरी पर फिर खून के निशान मिले।
इसके बाद परिवार और गांव के लोग उसी खून के निशान के आधार पर बेलछी बेलदरिया गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर पथरैटा गांव के बधार में स्थित एक कुएं तक खून के निशान मिले।
आशंका के बाद लोगों ने सीडी मशीन चलाकर कुएं का पानी सुखाया तब कुएं के तल पर संजय का शव मिला। बाद में ग्रामीणों ने अरियरी थाना को इसकी सूचना दी।