MP: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से अजीता राठौर को मिली जॉब, जताया ‘मामा’ का आभार

भोपाल, मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ युवाओं के सपनों को पंख दे रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” की 10 हजार वीं हितग्राही कुमारी अजीता राठौर और 10001 वीं हितग्राही कुमारी आकांक्षा चौहान को अनुबंध पत्र प्रदान किए एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस योजना के तहत ट्रेनिंग हासिल करने के बाद कुमारी अजीता राठौर को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है। उनका चयन IT सेक्टर की कंपनी XTRANET TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED में हुआ है। अजीता राठौर ने नौकरी मिलने पर सीएम शिवराज को धन्यवाद देते हुए कहा कि आजकल बड़ी कंपनी स्किल लोगों को हायर करती हैं। मामा जी की सीखो कमाओ योजना से मुझे स्किल सीखने का मौका मिला। इस योजना के तहत मुझे न सिर्फ ट्रेनिंग मिली बल्कि सर्टिफिकेट भी मिला। इस योजना का लाभ सभी युवा उठा सकते हैं।

इस योजना में युवाओं को काम सिखाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें हर महीने 8 से 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। योजना के पहले चरण में एक लाख युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के तहत 46 क्षेत्रों के 700 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद मिलेगी। ट्रेनिं के बाद वे अच्छे रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी युवा जिनकी उम्र 18 से 29 साल की हो, वे इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई पास या उससे उच्च शिक्षा हासिल की हो। वे योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker