MP में मॉनसून विदाई से पहले फिर बदला मौसम, इन इलाकों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में मॉनसून विदाई से पहले एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून सिस्टम बनने की संभावनाओं की वजह से सितंबर के अंत में एक बार फिर बारिश का दौर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बादल के साथ बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का ज्यादा प्रभाव इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में देखने को मिल सकता है, वही भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कम असर के चलते हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छा सकते है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं, अक्टूबर के पहले हफ्ते से मॉनसून की विदाई के आसार है। प्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में बारिश की गतिविधि थमने के बाद लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। अगले 15 दिनों में मध्य प्रदेश से मॉनसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। बता दें कि अगस्त महीना अधिकांश सूखा ही बीता, लेकिन सितंबर ने उसका कोटा भी पूरा कर दिया। फिलहाल अभी भी 6 जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में शामिल हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश की कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, बालाघाट और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं माध्यम से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में और सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर और श्योपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं।