दोस्तों ने शराब पीने के बहाने युवक को बुलाया, फिर पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट
यूपी के कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में एक युवक को उसके दोस्तों ने शराब पीने के बहाने घर से बुलाया और बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद लाश को एक बक्से में बंद कर घर में छिपा दिया। यही नहीं युवक के परिवारवालों को गुमराह करने की नीयत से हत्यारोपियों में से ही एक ने मृतक की मां को घटना की जानकारी भी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के नौबस्ता स्थित घर से शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर में रहने वाला 35 वर्षीय नारायण नागर ढोल बजाता था। मां बच्चन देवी के अनुसार रविवार शाम करीब चार बजे नौबस्ता के रहने वाले सुशील शुक्ला, रंजीत, गोविंद और शिवम ने नारायण को रविवार शाम शराब पिलाने के बहाने घर से बुलाया था। इसके बाद से नारायण का कुछ पता नहीं चला। सोमवार की शाम रंजीत ने घर आकर बच्चन देवी से सुशील के नौबस्ता स्थित घर पर बेटे के साथ हुई मारपीट की बात बताई। जिस पर उसने सुशील के घर, गांव और बेटे के बारे में पूछा और परिवार संग वहां पहुंच गईं।
आरोप है कि सुशील ने नारायण के परिवारीजनों के साथ बदसलूकी की और उन्हें भागा दिया। इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने पीट-पीटकर हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर की छत पर बक्से में बंद कर रखे गए शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।