EMS लिमिटेड ने निवेशकों को दिया जबरदस्त फायदा, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 34 फीसद चढ़े

पानी और सीवरेज इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी के शेयर 211 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। ऐसे में कंपनी के शेयर 34 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद बीएसई पर स्टॉक ने 33.43 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 281.55 रुपये पर अपनी शुरुआत की। वहीं, बाद में यह 36.82 फीसदी बढ़कर 288.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के स्टॉक 33.67 फीसदी की बढ़त के साथ 282.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया।

आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,522.10 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का आईपीओ

कंपनी के शेयर में संस्थागत खरीदारों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी के आईपीओ 12 सितंबर 2023 को बंद हुआ था। 12 सितंबर को कंपनी के आईपीओ को 75.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 200-211 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था।

इस आईपीओ में कंपनी ने 146.24 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू जारी किया। वहीं, 82,94,118 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के लिए पेश किया था।

ईएमएस लिमिटेड कंपनी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में सीवरेज नेटवर्क बिछाने सहित जल और सीवरेज इन्फ्रा समाधान जैसे सर्विस देती है।

कंपनी के बारे में

कंपनी के फाइनेंशियल्स स्टेटस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की इनकम 543.28 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का मुनाफा 108.67 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले FY22 में कंपनी की इनकम 363.10 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 78.93 करोड़ रुपये था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker