पाकिस्तान लौटने के 48 घंटे के अंदर ही लंदन के लिए रवाना हुए शहबाज शरीफ, पढ़ें पूरी खबर…

यूके से पाकिस्तान लौटने के 48 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फिर अपना देश छोड़ना पड़ा। गुरुवार को वह फिर से लंदन लौट गए हैं। हालांकि उनके ऐसा करने पर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं।  कार्यकारी प्रधानमंत्री को अपना पदबार सौंपने के बाद शहबाज शरीफ नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे। वहां कई सप्ताह रहने के बाद वह पाकिस्तान लौटे। उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द नवाज शरीफ पाकिस्तान आएंगे और चुनाव का कार्यभार संभालेंगे। 

क्यों कयासों का बाजार गर्म

पाकिस्तान में कयासों का बाजार इसलिए गर्म है क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी के चीफ नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी लंदन पहुंच रही हैं। शहबाज और मरियम लगभग साथ में ही अलग-अलग फ्लाइट से लंदन पहुंचेंगी। कुछ दिन पहल मरियम नवाज ने शरीफ को राजनीति से बाहर करने की साजिश का भी आरोप लगाया था। 

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ बेहद अहम मुलाकात करने वाले हैं। पार्टी के एक शख्स के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि चुनाव को लेकर दोनों भाई चर्चा करना चाहते हैं। हालांकि कोई ऐसी महत्वपूर्ण बात है जिसपर फोन पर चर्चा नहीं की जा सकती। इसीलिए शहबाज शरीफ आमने-सामने मुलाकात करने के लिए लंदन चले गए हैं। वहीं पार्टी के एक दूसरे शख्स के हवाले से बताया गया कि शहबाज शरीफ और मरियम नवाज के बीच लाहौर में मीटिंग हुई थी। इसमें नवाज के लौटने को लेकर बातचीत की गई। 

डॉन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मरियम नवाज और शहबाज शरीफ के बीच इस बात को लेकर  भी चर्चा हुई कि चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। हालांकि मरियम नवाज ने पहले कहा था कि वह लंदन अपने पिता से मुलाकात करने और बेटी के ऐडमिशन के सिलसिले में जाएंगी। वहीं नवाज शरीफ 21  अक्टूबर तक पाकिस्तान वापस आने का प्लान बना रहे हैं। शहबाज शरीफ के इस तरह से अचानक लंदन वापस लौट  जाने से पार्टी के भी नेता हैरान हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker