iPhone 15 सीरीज का iOS 17 अपडेट किया जारी, जानिए फीचर्स के फायदे…

iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद आखिरकार Apple आखिरकार iPhones के लिए iOS 17 अपडेट जारी कर रहा है। यह इस साल Apple iPhones में आने वाला सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है। आने वाले नए अपडेट में कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

पिछले अपडेट के समान, Apple 2018 में लॉन्च किए गए iPhones के लिए iOS 17 जारी कर रहा है। iPhone XR और iPhone SE 2nd Gen भी नए अपडेट के लिए पात्र होंगे। आइए आपको आईओएस 17 में मिलने वाले कुछ नए धमाकेदार फीचर्स के बारे में बताते हैं।

1.कॉन्टैक्ट पोस्टर

iOS 17 अपडेट में एपल कॉल को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देगा। आप अपने हिसाब से पोस्टर को इमोजी, फोटो और नाम के साथ कस्टमाइज कर सकेंगे। ये नया फीचर आज आईओएस 17 के अपडेट के बाद देखने को मिलेगा।

2.नेम ड्राप फीचर

ये फीचर आपके कॉन्टैक्ट शेयरिंग प्रोसेस को और शानदार बना देगा। इसके लिए बस आपको अपने iPhone को होल्ड करना है और दूसरे iPhone या Apple Watch में NameDrop को इस्तेमाल करना है। आप इसमें कोई स्पेसिफिक फोन नंबर या ईमेल एड्रेस को शेयर कर सकेंगे। इसमें आपको सिर्फ फोन को दूसरे फोन से टच कराना होगा।

3.लाइव वॉइसमेल

जब कोई आपको कॉल करता है और आपको एक मैसेज छोड़ता है, तो आप एक लाइव ट्रांस्क्रिप्शन देखेंगे और जैसे ही वे अपना मैसेज छोड़ रहे होंगे, आप कॉल उठा सकते हैं। आपको यह जानने के लिए फ़ोन उठाने की भी आवश्यकता नहीं है कि कॉल करने वाला आपसे किस बारे में बात करना चाहता है।

4.ऑडियो मैसेज में सुधार

ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते समय, अब आप रोक सकते हैं और फिर भेजने से पहले उसी मैसेज को रिकॉर्ड करना जारी रख सकते हैं। रिसीव ऑडियो मैसेज के लिए, उन्हें 2x स्पीड तक चला सकते हैं। इस नए फीचर के आने के बाद आप अपना समय को काफी हद तक बचा सकेंगे।

5.एपल टीवी पर फेसटाइम

इस नए फीचर की मदद से आप आईफोन को अपना कैमरा बना सकते हैं। इसकी मदद से आप सीधे एपल टीवी पर फेसटाइम ऐप से कॉल शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आईफोन से वीडियो कॉल करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker