वीवो ने Vivo Y17s स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन…

अगर आप कम कीमत में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सिंगापुर में चुपचाप Vivo Y17s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Y17s को Vivo Y15s का सक्सेजर वेरिएंट है, जिसे नवंबर 2021 में सिंगापुर में लॉन्च किया गया था।

Vivo भारत में Vivo V29 5G और Vivo V29 5G Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने भारत में Vivo T2 Pro 5G की लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है। आइए आपको लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन Vivo Y17s के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

Vivo Y17s स्मार्टफोन की कीमत

वीवो ने Y17s को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो ने स्मार्टफोन के एकमात्र वेरिएंट की कीमत SGD 199 (लगभग 12,150 रुपये) रखी है।

यह स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट की मने तो वीवो इस फोन को इंडिया में किसी और नाम से लॉन्च कर सकता है।

Vivo Y17s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन 6.56 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से लैस है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल है। Vovo Y17s मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिपसेट से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB LPDRR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y17s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y17s में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker