तब्बू और अली फजल की नई फिल्म ‘खुफिया’ जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देंखे वीडियो…

तब्बू और अली फजल की नई फिल्म ‘खुफिया’ (Khufia) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस चंद मिनट के ट्रेलर में तब्बू और अली फजल का ऐसा रूप आपको देखने को मिलेगा जो आपको हैरान कर देगा. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में तब्बू रॉ की एजेंट बनी है जबकि देशद्रोही के रोल में अबु फजल है. इस देशद्रोही से तब्बू देश को कैसे बचाती है यही टॉप सीक्रेट है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अली फजल और तब्बू की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देश के गद्दारों को पकड़ेंगी तब्बू

‘खुफिया’ फिल्म के ट्रेलर में तब्बू और अली फजल की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. ट्रेलर में तब्बू देश के गद्दारों को पकड़ने की रेस में लगी हुई हैं. ये फिल्म ‘इस्केप टू नाउवेयर’ नाम की किताब पर आधारित है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू एक खतरनाक मिशन पर है और देश के दुश्मनों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया है.

5 अक्टूबर को होगी रिलीज 

‘खुफिया’ (khufiya) फिल्म 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस तब्बू और अली फजल (Alia Fazal) की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘विशाल भारद्वाज और तब्बू डेडली कॉम्बिनेशन.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये मास्टरपीस है. ऐसी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करना चाहिए.’  आपको बता दें, इससे पहले तब्बू की रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) में भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. इसमें वो अजय देवगन के अपोजिट थी. ये फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. तब्बू (Tabu) ज्यादातर इस तरह के इंटेंस फिल्में ही करती हैं जिसमें उनके लुक और एक्टिंग की जमकर सराहना होती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker