बिहार के रोहतास में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत, इतने घायल
जिले के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। क्षेत्र के जीटी रोड हाइवे पर एक कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो बनारस गए हुए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी डेहरी के रहने वाले थे। सोमवार देर रात उनकी कार ताराचंडी मंदिर के पास सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चें उड़ गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मौके पर ही हो गई युवक की मौत
हादसे में चंदन यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन सिंह, मनीष कुमार, मंटू सिंह, मंजी सिंह और अमन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पार्षद सरोज उपाध्याय ने बताया कि देर रात हुए सड़क दुर्घटना की सूचना पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे।
देर रात दो बजे हुई दुर्घटना
धौडाढ़ ओपी प्रभारी जय राम शुक्ला ने बताया कि देर रात करीब दो बजे घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एनएमसीएच ले जाया गया। हादसे में एक शख्स के मौत हो गई, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक चंदन यादव के पिता सत्येन्द्र यादव लकवा ग्रस्त हैं, परिवार के लोग उनके इलाज के लिए (बोकारो) झारखण्ड गए थे। बेटे की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।