आजमगढ़ के किसान नेता समेत दो से इस मामले में NIA ने की पूछताछ

आजमगढ़ के किसान नेता राजेश चौहान व कुशीनगर जनपद के कसया के रहने वाले कृपाशंकर से सोमवार को एनआईए की टीम ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में तलब कर पूछताछ की। देर रात तक दोनों से टीम पूछताछ कर रही थी। शहर के उमानगर मोहल्ले में जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय सचिव डा.रामनाथ चौहान के घर पांच सितंबर को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) की टीम छापेमारी की।

एनआईए ने कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े डा.रामनाथ चौहान के पुत्र व आजमगढ़ के किसान नेता राजेश चौहान व बहू च्रदावती देवी से पूछताछ की थी। साथ ही अपने साथ फोन नंबर वाले सात पॉकेट डायरी, 12 किताब, 12 पत्रिका, एक टेबलाइट अखबार, किसान आंदोलन समेत विभिन्न आंदोलनों से जुड़े छह पंफलेट, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, मोबाइल चिप समेत अन्य सामग्री भी जब्त कर ले गई थी। जांच के बाद सोमवार को सुबह 11 बजे लखनऊ के पुलिस मुख्यालय स्थित एनआईए कार्यालय में टीम ने तलब किया।

पहुंचे एनआईए के कार्यालय

पिता के साथ राजेश एनआईए कार्यालय पहुंचे और दोपहर बाद तीन बजे से कमरे में राजेश से टीम ने पूछताछ शुरू की। राजेश के साथ ही अधिवक्ता व कुशीनगर जनपद के कसया के रहने वाले कृपाशंकर सिंह से भी पूछताछ करनी शुरू की। रात को साढ़े नौ बजे तक दोनों से पूछताछ चल रही थी। कमरे से बाहर नहीं आए थे।

अलग कमरे में बिठाकर एनआईए कर रही पूछताछ

राजेश आजमगढ़ में रहने के दौरान खिरियाबाग की भूमि को लेकर किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही कई आंदोलनों में हिस्सा ले चुके हैं। इसके कारण किसान नेता और कई करीबियों के मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी एनआईए जुटा रही है। राजेश के पिता डा.रामनाथ ने बताया कि वह बाहर दूसरे कमरे में बैठे हैं। उनके पुत्र व कृपाशंकर को अलग-अलग कमरे में रखकर एनआईए ने पूछताछ की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker