मौसम विभाग से देहरादून समेज चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड के देहरदून समेत चार जिलों में शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में कहीं कहीं भारी बारिश एवं सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर होने की संभावना है।
उधर, शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 34.5 डिग्री, पंतनगर में 32, मुक्तेश्वर में 19.5 और नई टिहरी में 25.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।