PM मोदी अगले महीने उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं पिथौरागढ़, जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटने को कहा है। बताया गया कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को ज्योलीकांग जाएंगे।

12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे। दोपहर में वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। ये भी समझा जा रहा कि पिथौरागढ़ के बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ भी आ सकते हैं।बता दें कि वर्तमान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली में हैं। वह 10 सितंबर तक दिल्ली में ही रहेंगे।

नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की अठारहवीं बैठक

बता दें कि G20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन जी-20 की अठारहवीं बैठक है। यह 2023 में नौ और दस सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी कन्वेंशन सेंटर के भारत मंडपम में आयोजित की गई है। आज सम्मेलन का पहला दिन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र दिया।

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आ सकते हैं पीएम

अगले महीने की 11 तारीख यानी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ भी आ सकते हैं, जिसे लेकर तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker