छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने को राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम को किया संबोधित
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे।
संबोधन की बड़ी बातें:
- आज भरोसे के सम्मेलन में आप सभी के बीच हम उपस्थित हुए हैं। यहां खूब बारिश हो रही है। अन्नदाता बहुत खुश है। अबतक चार ‘भरोसे का सम्मेलन’ हो चुका है। आज हमारे बीच खरगे जी पुनः आये हैं। यह मुक्तिबोध की धरती है। हमारे लोककलाकारों की धरती है।
- राजनांदगांव संस्कारधानी है। यहां से निकले बड़े कलाकारों को नमन करता हूं।
- सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है। आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज के बिना तकलीफ नहीं हो रही है। हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।
- कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी। हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं।
- हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं। हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है। हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे।
- हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़िया काम किया है। 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। पुरानी पेंशन स्कीम लांच की है। कोटवारों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है।
- हम अपने त्योहारों पर अवकाश दे रहे हैं। बहुत सुंदर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इनके आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ को सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करने का काम हम लोग करेंगे।
हितग्राहियों को 3 करोड़ रूपये की सामग्री का किया गया वितरण
शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपये की सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसमें मछली पालन विभाग द्वारा 5 हितग्राही को 42 हजार रूपये की लागत के जाल व आईस बॉक्स, कृषि विभाग द्वारा 12 हितग्राही को 6 लाख 70 हजार 272 रूपये की लागत के बैटरी स्प्रेयर, मिनी राईस मिल, इलेक्ट्रिक पंप व ओपनवेल सबमर्सिबल पंप, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राही को 84 हजार रूपये के मोटराईज्ड ट्रायसायकल शामिल है।
इसके अतिरिक्त श्रम विभाग द्वारा 8 हजार 559 हितग्राही को 3 करोड़ 7 लाख 96 हजार 527 रूपये के मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर उपकरण सहायता, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना एवं मिनी माता जतन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 हितग्राही को 2 लाख रूपये के छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत स्वसहायता समूह को ऋण प्रदाय तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 13 हितग्राही को 7 लाख 81 हजार 847 रूपये के सामुदायिक फेंसिंग अनुदान राशि का चेक, पावर वीडर अनुदान राशि का चेक व सब्जी बीज एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।