भोपाल: उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर अभिनेता गोविंदा ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा…
सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की विवादित टिप्पणी पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच, इस विवाद पर फिल्म अभिनेता गोविंदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना समुद्र से करते हुए कहा कि समुद्र अपने होने का प्रमाण नहीं देता और अथाह सीमाओं में बहता रहता है। उन्होंने सनातन धर्म को सबसे विशाल और पुराना करार दिया।
समुद्र की तरह है सनातन धर्मः गोविंदा
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ ने कहा कि सनातन धर्म समुद्र की तरह है। समुद्र अपने होने का प्रमाण नहीं देता और अथाह सीमाओं में बहता रहता है। वो नहीं कहता कि इतना पानी कहां से आया। इसी तरह सनातन धर्म है, सबसे पुराना और विशाल।
मटकी फोड़ आयोजन में शिरकत करने आए थे अभिनेता
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म पर किसी के बयान की जरूरत नहीं है कि यह किस प्रकार का है। मालूम हो कि अभिनेता गोविंदा नेहरू नगर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ आयोजन में शिरकत करने आए थे। इसी दौरान वह होटल ताज में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी भोपाल आया था और यहां आकर फिर से मुझे अच्छा लगा। यहां के लोगों से दिल का नाता जुड़ गया है। मुझे और मेरी पत्नी को भोपाल के लोगों का खूब प्यार मिला। लोग बुलाते रहेंगे मैं आता रहूंगा।
राजनीति में शामिल होने पर करूंगा विचारः गोविंदा
अभिनेता ने इस दौरान राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं राजनीति से होकर आया हूं। उस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का संदेश आया और मैं मुंबई से चुनाव लड़ा और जीता भी। हालांकि, राजनीति में मेरी रुचि नहीं होने के कारण मैं फिर से फिल्मों का रुख किया, लेकिन फिर भी अगर कहीं से बुलावा आता है तो मैं इसपर विचार करूंगा।