कांग्रेस विधायकों ने सीएम धामी सरकार पर बोला हमला, अतिक्रमण सहित इन मुद्दों पर घेरा
विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी कांग्रेस सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस विधायकों ने अतिक्रमण के नाम पर शोषण सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठकर कांग्रेस विधायकों ने मांग की है कि सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सराकर हर मोर्चे में विफल साबित हो रही है।
कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों और आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जनहित से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह सरकार को घेरा जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी हटाने में विफल साबित हो रही है।