मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से गैंगरेप, ग्राम प्रधान समेत दो गिरफ्तार
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक ग्राम प्रधान भी शामिल है, जबकि नेपाली मूल का तीसरा आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपित के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। उधर, मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के संज्ञान लेने के बाद से पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है।
जंगल में गाय चुगाने गई थी पीड़िता
जखोली ब्लाक के एक गांव निवासी नाबालिग 23 अगस्त को जंगल में गाय चुगाने गई थी। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है। इसका फायदा उठाकर ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर आने पर स्वजन को दी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने पटवारी को घटना की तहरीर देकर तीनों आरोपितों को नामजद कराया।
25 अगस्त को दर्ज किया गया था मामला
पटवारी ने 25 अगस्त को मामला दर्ज किया और 26 अगस्त को मेडिकल कराकर अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज कराए। इसी दिन पटवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।
डीएम के निर्देश पर रुद्रप्रयाग कोतवाली को सौंपा गया मामला
जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 अगस्त को मामला रुद्रप्रयाग कोतवाली को हस्तांतरित किया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने टीम बनाकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। बीती रविवार शाम आरोपित भगवान सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दूसरे आरोपित रोशन सिंह को भी सोमवार को रुद्रप्रयाग के पास से दबोचा गया।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा भदाणे ने कहा कि, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीसरे आरोपित को भी जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।