स्क्रीन ऑफ होने पर भी फोन की बैटरी तेजी से हो सकती है ड्रेन, तो हो सकती यह बड़ी वजह…
क्या आपके फोन की बैटरी भी तेजी से कम हो रही है जब से आपने प्ले स्टोर से फोन में नया ऐप डाउनलोड किया है। अगर हां तो यह परेशानी केवल आपको नहीं आ रही है। आपके जैसे कई दूसरे एंड्रॉइड यूजर्स के फोन की बैटरी भी प्ले स्टोर के कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद ड्रेन हो रही है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर ने खुद इस बारे में यूजर्स को अलर्ट जारी किया था।
गूगल ने हाल ही में हटाए प्ले स्टोर से 43 ऐप्स
गूगल प्ले स्टोर ने यूजर्स को कहा है कि वे अपने फोन से तुरंत ऐसे ऐप्स को हटा लें, जिनकी वजह से फोन के बैटरी और डेटा की खपत हो रही है।
दरअसल, हाल ही में McAfee की सिक्योरिटी टीम ने ऐसे 43 ऐप्स को खोजा था, जो यूजर का डिवाइस बंद होने की स्थिति में भी ऐड्स डिस्प्ल करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे ऐप्स गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। यही वजह रही कि गूगल ने प्ले स्टोर से इन ऐप्स को तुरंत हटा लिया।
ऐप्स डाउनलोड करने से पहले इन बातों पर करें गौर
- एंड्रॉइड यूजर को किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
- प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं गूगल प्ले प्रोटेक्ट सेटिंग को ऑन रख सकते हैं।
- फोन में ऐप्स डाउनलोड न कर एक बार की जरूरत के लिए वेब ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फोन में जरूरत के ही ऐप्स को डाउनलोड करना चाहिए।
- किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ऐप की रेटिंग और रिव्यू चेक करना जरूरी है।
- किसी ऐप की वजह से फोन की बैटरी ड्रेन हो रही है तो ऐसे ऐप्स को तुरंत रिमूव कर सकते हैं।
- बार-बार क्रैश होने वाले स्मार्टफोन ऐप्स को फोन में दोबारा इन्स्टॉल न करें।