हाथ से किंग कोबरा को पकड़ाकर कैमरे के सामने भाभी जी ने दिया पोज, देंखे वीडियो…

इंस्टाग्राम रील्स सोशल मीडिया में एक गजब ट्रेंड बनाकर उभरी है. रील्स की वजह से अनगिनत यूजर्स रोजाना दर्जनों-सैकड़ों वीडियो को स्क्रॉल करते रहते हैं. हर गुजरते दिन के साथ इन वीडियो को प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है, जिनमें से कुछ चुनिंदा लोग डिजिटल स्पेस में स्टारडम हासिल करने में कामयाब होते हैं. फिर भी, रील्स बनाते वक्त क्रिएटिविटी काफी मायने रखती है. एक बेहतरीन रील बनाने की खोज में कंटेंट क्रिएटर किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वायरल वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है.

भाभी ने हाथ से पकड़ा खतरनाक किंग कोबरा

इंस्टाग्राम पर @madhu4_95 नाम के यूजर ने वीडियो को पोस्ट किया और जैसे ही लोगों ने वीडियो को देखा, उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसा वीडियो है जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, एक घरेलू महिला ने अपने हाथों में किंग कोबरा पकड़ रखा है, जिसके काटने पर मौत भी हो सकती है. लोग इस महिला को भाभी कहकर बुला रहे हैं और खतरनाक किंग कोबरा को पकड़ने पर काफी वाहवाही भी कर रहे हैं. फुटेज देखकर लोग चौंक गए, क्योंकि भाभी ने बेहद ही आत्मविश्वास के साथ किंग कोबरा को पकड़ रखा है. 

वीडियो पर लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

इस आश्चर्यजनक वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रहीं. ऐसी हरकत पर एक यूजर ने कहा, “हे भगवान, नहीं, नहीं, इसकी आवश्यकता क्यों थी?” एक अन्य उपयोगकर्ता ने बेचैनी की भावना से कहा, “देखना डरावना है, हमला भी कर सकता है.” एक तीसरे यूजर ने साहसिक कार्य के लिए तारीफ की और लिखा, “इस प्रकार के वीडियो मुझे देखना पसंद है.” एक अन्य यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, “यह डरावना है. सांप दुनिया की सबसे खतरनाक चीज हो सकते हैं.” एक पांचवें यूजर ने लिखा, “यह सबसे डरावना वीडियो है जो मैंने वर्षों में देखा है.”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker