उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश को लेकर IMD ने रेड-ऑरेंज अलर्ट किया जारी, जानिए…

उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर के लिए ऑरेंज, जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 14 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। 

सतर्क रहें लोग

मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि इस समय पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है। अगले कुछ दिन तक बारिश में तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं। साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उधर, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अतिरिक्त सतर्कता की हिदायत दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के डयूटी अफसर प्रेमप्रकाश ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल व यूएसनगर के जिलाधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए हैं।

एसडीआरएफ ने 80 लोगों को बचाया

पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव और बाढ़ आ गई है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने गुरुवार को रुद्रपुर के काशीपुर इलाके में घर में फंसे कई लोगों को बचाया, जो भारी बारिश की वजह से पानी में डूब गए थे। अधिकारियों के अनुसार, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और जलमग्न घरों में फंसे करीब 80 लोगों को राफ्ट की मदद से सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

तीन की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। डोईवाला में घर में घुसे बरसात के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। वहीं ऋषिकेश में दीवार ढहने से साधु की जान चली गई। कुमाऊं में एक बुजुर्ग और एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, खटीमा के खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी 58 वर्षीय इंद्र सिंह सुबह सनिया नाले के किनारे मैदान में घूमने गए थे। देर शाम उनका शव नाले में मिला

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker