विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के हर वार पर किया पलटवार, जानिए बड़ी बातें…

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र का आज पांचवा द‍िन है। आज का दिन बेहद गहमा गहमी भरा रहा। नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। जिसके जवाब में सीएम योगी ने अखिलेश के हर वार पर चुन-चुनकर पलटवार किया। उन्होंने अखिलेश यादव को चांदी के चम्मच से खाना खाने का आदी बताते हुए कहा कि वह गरीब का दर्द क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

सीएम योगी ने अपने भाषण में अखिलेश यादव के एक एक प्रहार का पलटवार किया। उन्होंने दुष्यंत कुमार की लाइनों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं..’। बकौल सीएम, अखिलेश यादव को जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं, वो गरीब के दर्द को क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि वो गरीब, किसान की पीड़ा को क्या समझेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार ने चौधरी चरण सिंह की बातों को थोड़ा भी ध्यान रखा होता तो उनके कालखंड में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या नहीं की होती। 

सीएम ने कहा कि महान साहित्यकार रामकुमार वर्मा जी की पंक्तियों को ध्यान रखकर डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हे ग्राम देवता नमस्कार, सोने-चांदी से नहीं किंतु तुमने मिट्टी से किया प्यार… हे ग्राम देवता नमस्कार’

शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके साथ अन्याय हुआ है। आपके प्रति हमारी सहानभूति है। उन्होंने कहा कि आपकी कीमत को ‘ये लोग’ (समाजवादी पार्टी) समझेंगे नहीं। उन्होंने इशारों ही इशारों में शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा कि आपको अपना रास्ता चुन लेना चाहिए।  

देश में उत्तर प्रदेश की स्थिति पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दिनों चक्रवात के कारण हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। फसलों का नुकसान पहुंचा था, जिसकी जांच की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से काफी बेहतर है। बकौल सीएम, उत्तर प्रदेश…देश और संभवत: दुनिया का पहला ऐसा भू-भाग है जहां पर 86 से 90 फीसदी भू-भाग, कृषि योग्य भूमि सिंचित है। इस दौरान उन्होंने फसलों से संबंधित डाटा भी पेश किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker