बेटी के इलाज के लिए पैसे मांगने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
यूपी के उन्नाव में बेटी की तबीयत खराब होने पर पत्नी ने सऊदी अरब में रह रहे पति से रुपये की मांग की तो उसने फोन पर तीन बार तलाक तलाक बोल दिया। पीड़िता ने पुरवा कोतवाली पहुंच पुलिस में तहरीर देकर पति समेत छह ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ने बेटी की शादी तीन साल पहले पुरवा कोतवाली क्षेत्र में की थी। शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर गालीगलौज औरर मारपीट करने लगे। 15 जून को जान से मारने के लिए पेट्रोल डाल जलाने का प्रयास किया। बेटी ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को फोन पर दी। पिता उसे अपने साथ घर ले आया। उस समय बेटी गर्भवती थी।
डिलीवरी मायके में हुई इसका खर्च भी मायके वालों ने उठाया। बच्ची के जन्म लेने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो पत्नी ने सऊदी अरब में मौजूद पति को फोन कर रुपये की मांगा। तब पति ने उधर से फोन पर ही तीन बार तलाक बोल दिया। इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पत्नी अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायती पत्र दिया।