झलोखर गांव में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर नकदी सहित सोने चांदी की लूट, पुलिस ने FIR की दर्ज
थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में बीती रात अज्ञात चोर लाकर का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने की तहरीर अज्ञात के खिलाफ थाना में दी है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी रामदास पुत्र बउआ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे रखी अलमारी के लाकर को तोड़कर उसमें रखे अठारह हजार रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात आदि चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह घर में सामान बिखरे मिलने पर हुई। तब थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सूचना मिलने पर सी ओ सदर भी मौके पर पहुंचे। तथा घटना के संबंध जानकारी ली। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।