मोबाइल चोरी का आरोप लगा JCB से बांधा, फिर बेरहमी से आदिवासी शख्स की तीन लोगों ने की पिटाई
छत्तीसगढ़ में कुछ लोगों ने एक आदिवासी व्यक्ति को बांधकर पीटा। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले में मोबाइल फोन चोरी करने के शक में कुछ लोगों ने आदिवासी व्यक्ति को जेसीबी मशीन से बांध दिया। बांधने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रतापपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) किशोर केरकेट्टा ने बताया कि यह घटना मायापुर गांव की है। मंगलवार को शिकायतकर्ता कलिंदर राम शांडिल्य मायापुर से अपने गांव सरहरी की ओर जा रहे थे। रास्ते में ही आरोपियों ने उन्हें रोका। वहीं पास में एक जेसीबी मशीन खड़ी थी। तीनों आरोपियों ने कलिंदर राम पर फोन चोरी करने का आरोप लगाया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। आरोपियों ने कथित तौर पर कलिंदर राम के हाथों को रस्सी से जेसीबी से बांध दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिषेक पटेल, कृष्ण कुमार पटेल और सोनू राठौड़ के रूप में हुई है। जब कलिंदर राम के परिवार के बाकी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब आरोपियों ने मारपीट करना बंद किया। तीनों आरोपी सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। मारपीट के बारे में जब पुलिस को पता चला तो पुलिस कलिंदर राम के घर गई। पुलिस को कलिंदर राम ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
तीनों आरोपियों के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।