सूखा हुआ मस्कारा आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, जानिए तरीका
मस्कारा (Mascara Tips) आपकी आँखों को सुंदर बनता है. लेकिन आप अगर इसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ये रखे-रखे सूख जाता है जिससे आप इसे कमा में नहीं लेती. लेकिन इसके लिए भी कुछ टिप्स हैं जिन्हें अपना कर आप अपने मस्कारा को फिर से सही कर सकती हैं यानि उस सूखे हुए को भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस ध्यान रखें कि आपका मस्कारा एक्सपायर न हुआ हो.
ट्रिक 1: एक अच्छी आई ड्रॉप लें. इसकी कुछ बूंदे आप अपनी मस्कारा की बॉटल में डालें. अब इसे कुछ सेकेंड तक अच्छी तरह हिलाएं. इसके बाद मस्कारा वैंड को बॉटल में डालकर इसे आधे मिनट तक घुमाएं. बस आपका सूखा मस्कारा दोबारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
ट्रिक 2: अगर आपके पास आई ड्रॉप न हो, तो आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी लें. इसमें अपना मस्कारा वैंड(जिससे मस्कारा लगाती हैं) डुबोएं. अब इस वैंड को गर्म पानी से निकालने के बाद मस्कारा बॉटल में डालकर पम्प आउट. ऐसा दो-तीन बार रिपीट करें.
इस ट्रिक में आप चाहे तो, गर्म पानी में मस्कारा बॉटल थोड़ी देर डालकर रखें और निकालने के बाद इसे हथेलियों के बीच रखकर रगड़ें. इसमें दो-तीन बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं और बस हो गया आपका काम.