सड़क पार कर रहे किंग कोबारा से बिल्ली ने लिया पंगा, मारा जोरदार तमाचा, देखें वीडियो

सांप एक ऐसा जीव है, जिसके बारे में सोचते ही शरीर में झुरझुरी सी दौड़ जाती है. अगर वो सामने आ जाए तो फिर हालत ही खराब हो जाती है. सांपों में भी किंग कोबरा को बेहद खतरनाक माना जाता है. उसमें इतना जहर भरा होता है कि केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि बाकी जीव-जंतु भी उसके पास जाने से बचते हैं. लेकिन एक बिल्ली ने न केवल किंग कोबरा से खुलकर पंगा ले लिया बल्कि उसका रास्ता रोककर तड़ातड़ कई थप्पड़ भी जड़ दिए. इसके बाद सांप ने कुछ अजीब रिएक्शन दिया. दोनों की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सड़क पार कर रहे कोबरा के पीछे पड़ी बिल्ली

सोशल मीडिया पर सांप- बिल्ली की लड़ाई का ऐसा ही वीडियो (Sanp Billi Ki Ladai ka Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किंग कोबरा सड़क पार करता हुआ दिख रहा है. जैसे ही सांप सड़क पार करने लगता है, एक पीले बालों वाली बिल्ली उसके पीछे पड़ जाती है. वह सांप की पूंछ को छेड़ने लगती है. शुरू में तो सांप उसे इग्नोर करता है और आगे बढ़ने की कोशिश करता है लेकिन जब बिल्ली नहीं मानती तो वह पलटता है और बिल्ली को डंसने की कोशिश करता है. 

सांप का रास्ता रोककर जड़ दिए कई थप्पड़

सांपने के डंसने (Sanp Billi Ki Ladai ka Video) से पहले ही फुर्तीली पीछे हट जाती है, जिससे सांप का वार बेकार हो जाता है. इसके साथ ही बिल्ली अपने पंजे से सांप को जोर का थप्पड़ रसीद कर देती है. थप्पड़ लगते ही सांप बिना कोई रिएक्शन दिए आगे की ओर भागने लगता है लेकिन बिल्ली लगातार उसका पीछा करती रहती है. रास्ते में 3-4 बार उसका रास्ता रोकती है और जैसे ही सांप अपना फन फैलाता है, वह उसे जोर का चांटा जड़ देती है.

सांप का हर वार गया खाली

सांप को समझ नहीं आता कि बिल्ली (Snake Cat Fight Viral Video) का मुकाबला कैसे करे. ऐसे में वह फुर्ती से सड़क पार कर झाड़ियों में छिपने की कोशिश करता है लेकिन बिल्ली उसका पीछा नहीं छोड़ती. जब तक वह झाड़ियों में छिपता है, तब तक वह उस पर 3-4 बार वार और कर चुकी होती है. बीच सड़क पर बिल्ली और सांप की इस अनोखी लड़ाई को देखने के लिए काफी लोग इकट्ठे हो जाते हैं. उन्हीं में से कुछ लोग इस फाइट का वीडियो बना लेते हैं. 

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग हैरान

यह वीडियो (Snake Cat Fight Viral Video) यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया गया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जबरदस्त व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. लोग इसमें बिल्ली की दिलेरी को देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने कहा कि बिल्ली ने जिस तरह कोबरा की रेल बनाई, उसे देखकर मजा आ गया. एक दूसरे यूजर ने कहा, किंग कोबरा छोटे जीवों पर ही शेर बनता होगा लेकिन बिल्ली ने उसकी इज्जत को कहीं का नहीं छोड़ा. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker