दिल्ली में इलाज कराना हुआ और महंगा, DGHS लाभार्थियों को अब देने होंगे इतने पैसे
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डायरेक्ट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) के लाभार्थियों के लिए इलाज और जांच की दरों में बदलाव किया है। अब डीजीएचएस के लाभार्थियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) की दरों पर ही शुल्क देना होगा।
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना द्वारा अपने स्वास्थ्य पैकेज की दरें बढ़ाने के दो महीने बाद दिल्ली सरकार ने भी अपनी स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के लिए शुल्क में संशोधन किया है। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि अब से दिल्ली सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (डीजीईएचएस) के लिए भी सीजीएचएस दरों को अपनाएगी।
यह होगा नया स्लैब
ओपीडी की दरें 150 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दी गई हैं, जबकि आईपीडी परामर्श शुल्क 300 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया। आईसीयू सेवा के लिए दैनिक दर 5,400 रुपये तय की गई है। अस्पताल के कमरे के किराये में भी संशोधन किया गया है। जनरल वार्ड का किराया 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।