गुरुग्राम शहर के इन 10 इलाकों में लाखों यूनिट बिजली हो रही चोरी, जानिए…

गुरुग्रामशहर के दस इलाकों में रोजाना लाखों यूनिट बिजली चोरी हो रही है। बसई, धनकोट, अर्जुन नगर, शीतला एंक्लेव, मदनपुरी, शिवपुरी, धर्मपुर, खांडसा, प्रेम नगर-2 समेत कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां बिजली विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद बिजली चोरी थम नहीं रही है। हालांकि, विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी और जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन फिर भी बिजली चोरी धड़ल्ले से जारी है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों के मुताबिक, विभाग की टीमों ने सिटी डिवीजन क्षेत्र में 14 और 15 जून को छापेमारी कर 179 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इन पर 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

पथराव करने वाले तीन लोगों पर एफआईआर : बिजली निगम की टीम ने न्यू पालम विहार सब डिवीजन के धर्मपुर गांव में भी दो दिन छापेमारी की थी। इस दौरान वहां पर लोगों ने टीम के साथ हाथापाई कर पथराव कर दिया था। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें ग्रामीणों ने इस दौरान जान से मारने की भी धमकी दी थी। बिजली कर्मियों की शिकायत पर राजेंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन में किशोर शर्मा, राजवीर उर्फ राजू, दीपक समेत अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज की गई है। निगम ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया है।

इन क्षेत्रों में छापेमारी की

बिजली निगम की टीमों ने आईडीसी सब डिवीजन क्षेत्र में छापेमारी कर 54 लोगों को 175 किलोवाट बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। इन पर 36.29 लाख रुपये का जुर्माना किया। न्यू कॉलोनी सब डिवीजन के अंतर्गत 36 लोगों के यहां छापेमारी कर 89.39 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इन पर 12.46 लाख का जुर्माना किया। कादीपुर सब डिवीजन के अंतर्गत 30 लोगों के यहां 123 किलोवाट बिजली चोरी करने पर 34.39 लाख रुपये का जुर्माना, एनपीए सब डिवीजन के अंतर्गत 33 लोगों के खिलाफ 175.50 किलोवाट बिजली चोरी करने पर 62.63 लाख का जुर्माना भी किया है।

ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड से हो रहे फाल्ट

पुराने गुरुग्राम के कॉलोनियों में बिजली चोरी होने पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। चोरी करने वाले कटिया डालकर घर में कूलर, एसी, फ्रिज समेत अन्य उपकरण चला रहे हैं। इससे ट्रांसफार्मर और तारों पर ओवरलोड होने से फाल्ट हो जाते हैं। इससे बार-बार बिजली गुल होने से मरम्मत करने में समय लगता है। इससे गर्मी में लोग बिजली गुल होने से काफी परेशान हैं।

– अविनाश यादव, (कार्यकारी अभियंता, डीएचबीवीएन) ने कहा, ”पुराने गुरुग्राम की कई कॉलोनियों में बिजली चोरी की शिकायत आई थी। इस पर सब डिवीजन स्तर पर टीमें बनाकर वहां पर जांच की गई। इस दौरान टीमों ने 179 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। ऐसे लोगों के खिलाफ 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। साथ ही इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।”  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker