भोजपुर में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने किया हमला, हालत नाजुक

आरा, भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहार बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

युवक की पहचान सहार के कोरनडीहरी गांव निवासी विनोद पासवान के 20 साल के पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गई है। उसके सीना और गर्दन के भाग में गोली लगी है। सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है।

सहार थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर एक बाइक पर दो की संख्या में थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटना के समय प्रिंस घर से बाल कटवाने के लिए साथी के साथ सहार बस स्टैंड के पास आया हुआ था।

उसी दौरान बाइक से आए हथियारबंद तत्वों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सहार पीएचसी लाया गया। बाद में डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। एक दिन पूर्व उपनाम पुकारे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद होने की बात सामने आ रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker