गोंडा में कोतवाल समेत सात पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने वाले अधिवक्ता की हादसे में मौत
गोंडा जिले में कोतवाल सहित सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध लूट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिवक्ता की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। अधिवक्ता की अचानक हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली के ग्राम कैथौली निवासी जयप्रकाश यादव हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम कर रहे थे। सोमवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर लखनऊ से अपने गांव आ रहे थे। अभी वह बाराबंकी जिले थाना मसौली के समीप पहुंचे ही थे कि किसी वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अभी कुछ दिन पहले ही जय प्रकाश यादव की तहरीर पर थाना कटरा बाजार में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह सहित सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक जयप्रकाश यादव के परिजनों को घटना की सूचना दी है।