लखनऊ में विभूतिखंड में ट्रैफिक सिग्नल पर युवक ने युवती का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, मामला दर्ज
लखनऊ में विभूतिखंड में स्कूटी से दफ्तर जा रही युवती से पड़ोस के ही एक युवक ने बीच सड़क पर छेड़छाड़ की। ट्रैफिक सिग्नल पर स्कूटी रुकते ही आरोपित ने युवती का हाथ पकड़ लिया और स्कूटी पर बैठ गया छेड़छाड़ करने लगा। चीख पुकार सुन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का आता देख आरोपित मौके से भाग निकला। घटना के वक्त आरोपी को भाई भी कुछ दूरी पर दूसरी गाड़ी लेकर खड़ा था। पीड़िता की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पारा निवासी पीड़िता के मुताबिक बुधवार की सुबह वह रोज की तरह स्कूटी से दफ्तर जा रही थी। वह लिवाना टावर के पास पहुंची ही थी ट्रैफिक लाइट रेड हो गई। उसने स्कूटी रोकी ही थी तभी पीछे से मोहल्ले में ही रहने वाला अश्विनी सोनकर आ धमका। बीच सड़क युवती हाथ पकड़ लिया और पीछे की सीट पर बैठ गया। आरोपी की हरकत देख युवती सहम गई और शोर मचाने लगी। चीख पुकार सुन वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मदद के लिए दौड़े तो आरोपी अपने भाई के साथ उसकी गाड़ी पर बैठकर भाग निकला। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक तहरीर पर आरोपित अश्विनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।