यूपी मातृत्व एवं शिशु योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलती है 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, पढ़ें पूरी खबर

यूपी की राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना चलाती है। इस योजना के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को प्रसव से पहले और बाद में आराम और आर्थिक मदद करना है। जिससे वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। 

इस योजना के तहत बेटा-बेटी दोनों होने पर लाभ मिलता है। अगर महिला ने बेटी को जन्म दिया है तो 25 हजार रुपये और बेटे को जन्म दिया है तो 20 हजार रुपये मिलते हैं। गर्भपात कराने पर श्रमिक महिला को 2 महीने का वेतन मिलेगा। गोद लेने पर भी आर्थिक सहायता मिलती है। हालांकि इस योजना को लेकर कुछ शर्ते हैं। जैसे श्रमिक महिलाएं पंजीकृत हों। वह यूपी की स्थायी निवासी हो। गर्भवती महिला का न्यूनतम उम्र 18 साल हो। 

डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड
पैन कार्ड
शिशु जन्म प्रमाण  पत्र
श्रमिक कार्ड
आंगनबाड़ी कार्यक्रम  का पंजीकरण प्रमाण पत्र
डॉक्टर द्वारा दिया गया वितरण प्रमाण पत्र

ऐसे करें आवेदन

यूपी मातृत्व एवं शिशु योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://upbocw.in/index.aspx पर जाएं।
यहां योजना का आवेदन वाले विकल्प में जाएं।
यहां एक नया पेज खुलकर आएगा।
यहां भरने के बाद सबमिट कर दें।
अब एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। इसे सावधानीपूर्वक भरकर कर सबमिट कर दें। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker