गर्मियों की छुट्टियों में फैमिली वेकेशन पर इन जगहों की करें सैर…
गर्मियों की छुट्टियों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन छुट्टियों में बच्चे अक्सर घूमने की जिद्द करते हैं. वेकेशन के लिए गर्मियों की छुट्टियां बेस्ट हैं. यहां कुछ जगहों के बारे में बताया गया है जहां आप बच्चों और परिवार के संग घूमने के लिए जा सकते हैं.
मेघालय – गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए मेघालय भी एक बहुत ही अच्छी जगह है. बादलों से ढकी पहाड़ियां और झील इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाती हैं. यहां का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है. आप खूब एंजॉय कर सकेंगे.
खज्जियार – हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार एक बहुत ही सुंदर टूरिस्ट प्लेस है. ये एक बहुत ही शांत जगह है. इसे मिनी स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. आप यहां ट्रैकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज को एंजॉय कर पाएंगे. इसके अलावा आप यहां खाज्जिअर झील और नाग मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
कूर्ग – कूर्ग का भारत के स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां के कॉफी की बागान पर्यटकों को लुभाते हैं. ये एक बहुत ही मशहूर और सुंदर हिल स्टेशन है. आप यहां सुहाने मौसम में झील और वॉटर फॉल की खूबसूरती को निहार सकेंगे.
दार्जिलिंग – आप बच्चों और परिवार के संग दार्जिलिंग में भी गर्मियों की छुट्टियों को बिता सकते हैं. दार्जिलिंग की मनमोहक वादियों में आप टॉय ट्रैन की सवारी का आनंद ले सकते हैं. आप यहां रॉक गार्डन और टाइगर हिल जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.