सोने और चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें क्या हैं रेट…
सोने और चांदी में लगातार गिरावट आने से लोग इन धातुओं को खरीदने से पहले काफी सोच रहे हैं. यही कारण है कि शादियों के सीजन में भी आभूषणों की बिक्री जोर नहीं पकड़ पाई. लेकिन यदि आप भी सोने-चांदी की कीमत नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो आज का दिन आपका ही है. जी हां, सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) मार्केट दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने-चांदी के रेट में पिछले काफी समय से चल रही उठा-पटक अभी भी जारी है.
रेट में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली
अब सोना और चांदी सस्ता होने से ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इस दिवाली गोल्ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह चांदी के रेट बढ़कर 80,000 रुपये प्रति किलो तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट देखी गई. यही हाल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का रहा. हालांकि ज्यादा गिरावट चांदी में देखने को मिली है.
सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली. दोपहर के समय चांदी के रेट में 537 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 73271 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा, सोना 95 रुपये की गिरावट के साथ 60797 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले बुधवार को सोना 60892 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73808 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में तेजी से नीचे आया रेट
सर्राफा बाजार का रेट रोजाना इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी किया जाता है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 548 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2431 रुपये की गिरावट के साथ 72354 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी का रेट 74795 रुपये पर और सोना 61585 रुपये पर बंद हुआ था. दो दिन में ही चांदी 3000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिर गई.
शुक्रवार को 23 कैरेट वाला सोना 60793, 22 कैरेट वाला सोना 55909 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से तेजी से उठा-पटक चल रही है. फरवरी में एक समय सोना गिरकर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.